A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स JNUEE 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द जारी करेगी जेएनयू प्रवेश परीक्षा का परिणाम, ऐसे देखें

JNUEE 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द जारी करेगी जेएनयू प्रवेश परीक्षा का परिणाम, ऐसे देखें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE) 2020 के परिणाम जारी करेगी। उम्मीदवार jnuexams.nta.nic.in पर जाकर जल्द ही रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

<p>JNUEE 2020 NTA to declare the result soon how to...- India TV Hindi Image Source : FILE JNUEE 2020 NTA to declare the result soon how to download the results online

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE) 2020 के परिणाम जारी करेगी। उम्मीदवार jnuexams.nta.nic.in पर जाकर जल्द ही रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

एक बार जेएनयूईई 2020 परिणाम एनटीए द्वारा अपलोड किए जाने के बाद, उम्मीदवार अपने रैंक और अंकों के आधार पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। उसी के लिए प्रवेश प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

जेएनयूईई 2020: परिणाम कैसे करें चेक

  1. एनटीए जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट यानी jnuexams.nta.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर,: जेएनयू प्रवेश परीक्षा परिणाम 2020 ’लिंक पर क्लिक करें
  3. आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
  4. अपनी साख दर्ज करें और अध्ययन का क्षेत्र चुनें।
  5.  आपका जेएनयूईई 2020 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  6. परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

JNUEE 2020 उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था, जो शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में JNU में प्रवेश चाहते हैं। परीक्षा 5 से 8 अक्टूबर को NTA द्वारा आयोजित की गई थी।

Latest Education News