Jharkhand Board Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज यानी 15 जून, 2022 को 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित करने वाला था लेकिन झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आज नहीं आएगा। बोर्ड ने यह पुष्टि करते हुए कहा है कि झारखंड बोर्ड परिणाम 2022 के रिजल्ट की तारिख अभी तय नहीं की गई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के वाइस चेयरमैन विनोद सिंह ने कहा कि 10वीं और 12वीं के परिणाम आज नहीं घोषित किए जाएंगे लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। छात्रों को अपना रोल नंबर और रोल कोड सबमिट कर रिजल्ट देखना होगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 24 मार्च से 20 अप्रैल, 2022 तक कक्षा 10 की परीक्षा आयोजित की थी। दूसरी ओर, कक्षा 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट अलग अलग तारिखों को घोषित कर सकती है।
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
- jacresults.com
- jac.jharkhand.gov.in
रिजल्ट्स चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड सबमिट करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।
इतने नंबर पर हो सकते हैं पास
JAC बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंगे। इसका मतलब यह है कि हर विषय में कम से कम छात्रों को 33 नंबर हासिल करने होंगे। एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकेंगे।
Latest Education News