A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स JEECUP Toppers List: यूपी पॉलीटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में 3 लाख से ज्यादा छात्र हुए पास, यहां देखें पूरी लिस्ट

JEECUP Toppers List: यूपी पॉलीटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में 3 लाख से ज्यादा छात्र हुए पास, यहां देखें पूरी लिस्ट

यूपी पॉलीटेक्निक के रिजल्ट जारी हो चुके हैं, इस एंट्रेंस एग्जाम में कुल 304329 छात्रों ने परीक्षा पास की है। जो उम्मीदवार टॉपर्स की लिस्ट देखना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

JEECUP Toppers List- India TV Hindi Image Source : FILE JEECUP Toppers List

उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (UPJEE) Polytechnic का रिजल्ट बीती देर शाम जारी कर दिया। काउंसिल ने 19 ट्रेडों के टॉपर के नाम भी घोषित किए हैं। ग्रुप A में वाराणसी जिले के मो. सैफ अंसारी, ग्रुप B में झांसी के धमेन्द्र, ग्रुप C में प्रयागराज के विशाल और ग्रुप D में उन्नाव के संदीप कुमार ने पहली रैंक लाकर टॉप किया है। लखनऊ के तुषार सक्सेना ने K-2 ग्रुप में टॉप किया है। JEECUP ने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर देख सकते हैं। ध्यान दें कि काउंसिल जल्द ही काउंसिलिंग प्रोग्राम जारी करेगा।

कब हुई थी परीक्षा?

JEECUP की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि परिषद से सम्बद्ध राजकीय, अनुदानित, पीपीपी और प्राइवेट पॉलीटेक्निक संस्थानों में चल रहे विभिन्न डिप्लोमा, पीजी कोर्सों में एडमिशन के लिए 13 से 18 जून के एंट्रेंस एग्जाम आयोजित की गई थी। पॉलीटेक्निक के 19 अलग-अलग ग्रुप के लिए एग्जाम राज्य के 75 जिलों के 207 परीक्षा केन्द्रों पर 3 पालियों में कराई गई थी। एंट्रेंस एग्जाम के लिए कुल 4,12,759 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें से 3,04,382 उम्मीदवारों एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए। परीक्षा में शामिल कुल उम्मीदवार में से 3,04,329 पास हुए है। इनमें से 53 उम्मीदवार अलग-अलग कारणों से फेल हो गए।

ग्रुप वार पहली रैंक पाने वाले उम्मीदवार

ग्रुप नाम जिला
मो. सैफ अंसारी वाराणसी
B धमेन्द्र झांसी
C विशाल प्रयागराज
D संदीप कुमार उन्नाव
E-1 दिलीप कुमार यादव प्रयागराज
E-2 शिवांशु वर्मा कानपुर नगर
F साजन कुमार बरेली
G अनुज कुमार मेरठ
H रंजीत कुमार रायबरेली
I कुनाल जायसवाल गोरखपुर
K-1 आलोक अग्निहोत्री कानपुर नगर
K-2 तुषार सक्सेना लखनऊ
K-3 पीयूष गौर गाजियाबाद
K-4 अजीत कुमार कुशवाहा गौतमबुद्धनगर
K-5 अस्मित अम्बेडकरनगर
K-6 सुभाष गुप्ता कानुपर नगर
K-7 माही बागपत
K-8 भोजराज शर्मा आगरा
L सुबोध कुमार गुप्ता गौतमबुद्धनगर

ये भी पढ़ें:

NEET पेपर लीक मामले में लेकर नया मोड़, महाराष्ट्र सरकार ने CBI को सौंपा केस

 

Latest Education News