JEE Mains Result 2020: जेईई मेन के नतीजे हुए घोषित, ऐसे करें डाउनलोड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) यानी एनटीए (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination) के नतीजे जारी कर दिए हैं।
नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) यानी एनटीए (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination) के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसबार 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला है। सबसे ज्यादा तेलंगाना में 8 छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया हैं। दिल्ली 5 के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद राजस्थान (4), आंध्र प्रदेश (3), हरियाणा (2) और गुजरात और महाराष्ट्र के एक-एक उम्मीदवार हैं।
इंजीनियरिंग, आर्कीटेक्चर और प्लानिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाले राष्ट्रीय स्तर के एंट्रेंस टेस्ट में इस साल करीब 6 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है। ये परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर तक आयोजित कराई गई थीं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे जेईई मेन (JEE Main) की आधिकारिक वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि कोरोना संकट के बीच भारी विरोध के दौरान जेईई मेन परीक्षा (JEE Mains Exam) 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच देश भर में आयोजित हुई थी। यह परीक्षा आईआईटी, एनआईटी और केंद्र पोषित तकनीकी संस्थानों में इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिले के लिये होती है। इस साल जेईई मेन परीक्षा (JEE Mains Exam) के लिए 8,58,273 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सितंबर जेईई में 6.35 लाख उपस्थित हुए। जबकि जनवरी सत्र के दौरान उपस्थिति कुल रजिस्टर्ड उम्मीदवारों का 94.32 प्रतिशत रही थी।
देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन्स का आयोजन वर्ष में दो बार होता है। पिछले वर्ष परीक्षा के जनवरी और अप्रैल संस्करण में उपस्थिति क्रमश: 94.11 और 94.15 प्रतिशत रही थी । इस वर्ष आईआईटी में एंट्री दिलाने वाली जेईई एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को होने वाली है।
JEE Mains Result 2020 इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
- JEE Mains 2020 पोर्टल पर जाएं या ntaresults.nic.in पर जाएं
- ‘रिजल्ट देखें / स्कोर कार्ड’ पर क्लिक करें
- अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें
- रिजल्ट आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा
- रिजल्ट डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए रखें
ये है जेईई एडवांस की प्रक्रिया
जेईई एडवांस (JEE Advanced 2020) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी और 16 सितंबर (शाम 5 बजे) तक समाप्त होगी। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। JEE एडवांस्ड 2020 (JEE Advanced 2020) का एडमिट कार्ड (JEE Advanced 2020) 21 सितंबर को जारी किए जाएंगे। जेईई एडवांस (JEE Advanced 2020) परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी।