JEE Main 2024 सेशन 1 के रिजल्ट का इंतजार आज खत्म होने वाला है। आज एनटीए जेईई मेन्स 2024 सेशन 1 का रिजल्ट किसी भी समय जारी कर सकता है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हों वे आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.in पर जाकर इस रिजल्ट को देख सकेंगे। सूचना बुलेटिन की मानें, जनवरी-फरवरी में आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई मेन) 2024 के पहले सेशन का रिजल्ट आज किसी भी समय जारी किया जाएगा।
कट-ऑफ नंबर भी होंगे घोषित
बता दें कि नतीजों के साथ जेईई मेन 2024 जनवरी के टॉपर्स के नाम और कट-ऑफ नंबर भी घोषित किए जाएंगे। फाइनल आंसर की भी आज आने की उम्मीद है। एनटीए द्वारा पेपर 1 (बीई/बीटेक) के नतीजे आज और पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) के नतीजे बाद में जारी करने की उम्मीद है।
इस दिन हुए थे एग्जाम
जेईई मेन्स सत्र 1 के लिए 12,31,874 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 11,70,036 ने 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को एग्जाम दी थी। आर्किटेक्चर और प्लानिंग का पेपर पहले दिन आयोजित किया गया था, जबकि इंजीनियरिंग परीक्षा अन्य सभी दिनों में आयोजित की गई थी।
ये भी पढ़ें:
Rozgar Mela: प्रधानमंत्री मोदी आज 1 लाख युवाओं को बांटेंगे अपॉइंटमेंट लेटर, 47 जगहों पर होगा मेले का आयोजन
IIT मद्रास में निकली नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, आज से शुरू हो रहे आवेदन
Latest Education News