JEE Main 2024 Paper 2 Result Out: जेईई मेन पेपर 2 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2024 पेपर 2 का परिणाम घोषित कर दिया है। 36,707 बीआर्क उम्मीदवार और 16,228 बीप्लानिंग उम्मीदवार जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा - मुख्य (JEE Main) सेशन 2 के पेपर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। JEE Main 2024 पेपर 2 परिणाम को चेक करने के लिए छात्रों को अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
एजेंसी (एनटीए) ने बताया कि इस साल, दो-दो छात्रों ने बीआर्क और बीप्लानिंग में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जारी किए गए परिणाम के मुताबिक सुलग्ना बसाक और मुथु आर ने बीआर्क में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि कोलासानी साकेत प्रणव और अरुण राधाकृष्णन को पेपर 2बी में स्थान मिला।
JEE Main 2024 Paper 2 Result को कैसे करें चेक
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in 2024 पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर जेईई मेन 2024 सेशन 2 पेपर 2 स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें
- फिर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें और "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद जेईई मेन पेपर 2 स्कोर कार्ड 2024 प्रदर्शित किया जाएगा।
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए जेईई मेन्स पेपर 2 परिणाम डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
ये रहा डायरेक्ट लिंक- https://jeemainsession2.ntaonline.in/frontend/web/scorecard/scorecardpaper2
बता दें कि इस साल बी आर्क सेशन 2 के लिए 73362 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 36707 परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं, बी प्लानिंग के लिए कुल 38105 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 16228 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। परीक्षा 12 अप्रैल को 291 परीक्षा शहरों में आयोजित की गई थी।
ये भी पढ़ें- NEET पास करने के बाद कौन-कौन से डॉक्टर बन सकते हैं
CRPF कांस्टेबल की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?
Latest Education News