JEE Main 2021 Answer Key। फरवरी में हुई JEE Main की परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका (Answer Key) जारी हो गई है। जिन छात्रों ने फरवरी में JEE Main की परीक्षा दी है वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की वेबसाइट पर जाकर प्रश्नों के दिए अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं। 23, 24, 25 और 26 फरवरी को JEE Main की परीक्षा देशभर में अलग-अलग केंद्रों पर हुई थी।
छात्रों को NTA की वेबसाइट पर JEE Main 2021 Answer Key के लिंक पर क्लिक करना होगा और अपना रोलनंबर तथा जन्मतिथि की जानकारी देनी होगी उसके बाद उत्तर पुस्तिका उन्हें प्राप्त हो जाएगी।
अगर छात्रों को लगता है कि उन्होंने सही उत्तर का जवाब दिया था और उत्तर पुस्तिका में बताया गया उत्तर गलत है तो छात्र 3 मार्च शाम 5 बजे तक उत्तर पुस्तिका को चैलेंज कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें 200 रुपए की फीस का भुगतान करना होगा। NTA की तरफ से छात्रों की आपत्ति पर गौर किया जाएगा और अगर NTA को लगता है कि छात्र सही हैं तो उनकी आपत्ति पर गौर किया जाएगा। हालांकि उत्तर को लेकर अंतिम निर्णय NTA का ही होगा।
उत्तर को लेकर अगर छात्र कोई आपत्ति जताते हैं तो संबंधित विषय के विशेषज्ञ छात्रों की आपत्ति के ऊपर NTA को अपनी राय देंगे और उसी के बाद छात्रों की आपत्ति पर NTA किसी तरह का फैसला लेगा।
Latest Education News