JAC 9th, 11th Result 2024: झारखंड बोर्ड आज जारी कर सकता है 9वीं और 11वीं रिजल्ट, जानें कैसे करना है चेक
झारखंड बोर्ड आज कक्षा 9वीं और 11वीं रिजल्ट जारी करने जा रहा है, जो उम्मीदवार इस बार की परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
आज झारखंड बोर्ड की कक्षा 9वीं और 11वीं के रिजल्ट का इंतजार खत्म होगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज कक्षा 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। जो छात्र इस बार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे और मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैक बोर्ड 9वीं रिजल्ट और जैक बोर्ड 11वीं रिजल्ट (JAC Board 11th Result) आज घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए रोल कोड और रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देखना होगा। इसके अलावा, झारखंड बोर्ड आज या कल में जैक बोर्ड 8वीं रिजल्ट भी घोषित कर सकता है।
JAC 9th, 11th Result 2024: कहां देख सकते हैं रिजल्ट
इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्ट
jac.jharkhand.gov.in
jac.nic.in
jacresults.com
jharresults.nic.in
नहीं आएगी टॉपर्स की लिस्ट
झारखंड बोर्ड कक्षा 9वीं रिजल्ट और जैक बोर्ड 11वीं रिजल्ट कुछ देर में जारी करेगा। पर इस साल टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं होगी।
पिछले साल क्या रही थी पास पर्सेंटाइल
पिछले साल जैक बोर्ड 9वीं रिजल्ट कुल पास पर्सेंटाइल 97.83 प्रतिशत रहा था। वहीं, कोडराम का रिजल्ट 99.452 फीसदी नतीजों के साथ पहले स्थान पर था। दूसरे नंबर पर 99.062 फीसदी के साथ हजारीबाग और तीसरे पर नंबर सिंहभूम 99.062 प्रतिशत के साथ था। वहीं, जैक बोर्ड कक्षा 11वीं के रिजल्ट की बात करें तो इसमें पिछले साल 98.15 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
जैक विशेष परीक्षा होगी आयोजित
बता दें कि जैक 8वीं के एग्जाम में फेल होने वाले छात्रों के लिए जैक विशेष परीक्षा आयोजित करेगा। पिछले साल झारखंड बोर्ड की कक्षा 8वीं में 94.94 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इस परीक्षा में 5,43,164 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें 5,15,688 पास हुए थे।
इस बार झारखंड काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा 8वीं का क्वेश्चन बैंक और आंसर-की (उत्तर पुस्तिका) जारी की थी। कक्षा 8वीं के सोशल साइंस, इंग्लिस, हिन्दी, संस्कृत, मैथ, साइंस और उर्दू सब्जेक्ट का क्वेश्चन बैंक कम आंसर की जारी की थी, इससे छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी में काफी सुविधा मिली थी।
ये भी पढ़ें:
NEET 2024 में इस बार कितने नंबर लाने पर मिल सकता है सरकारी कॉलेज
2 साल पहले कोमा में था ये छात्र, बोर्ड का रिजल्ट आया तो मचा गया धमाल