झारखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) मैट्रिक रिजल्ट 2024 19 अप्रैल, 2024 यानी आज जारी होने जा रहा है। जो छात्र इस साल झारखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे वे रिजल्ट जारी करने के बाद छात्र jac.jharhand.gov.in और jharresults.nic.in पर स्कोर देख सकते हैं।
कितने बजे जारी होगा रिजल्ट
बीते दिन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) कक्षा 10वीं या मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट 19 अप्रैल, 2024 को सुबह 11.30 बजे जारी करेगा। एक बार झारखंड बोर्ड कक्षा 10 के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in और jharresults.nic.in पर घोषित हो जाएंगे, तो छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके रिजल्ट देख सकेंगे।
कब हुई थी परीक्षा?
जानकारी के लिए बता दें कि मैट्रिक परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी, 2024 तक, सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक आयोजित की गई थी और इस परीक्षा में 4 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। इस बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए, छात्रों को कुल प्रतिशत में न्यूनतम 33% नंबर लाने की जरूरत होगी।
JAC 10th matric results: ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं।
फिर होम पेज पर मैट्रिक रिजल्ट रिजल्ट लिंक खोलें
अब अपना क्रेडेंशियल डालें और लॉग इन करें
इसके बाद अपना रिजल्ट चेक करें
अंत में अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रखें
पिछले साल कब जारा हुआ था रिजल्ट
पिछले साल 2023 में, जेएसी यानी झारखंड बोर्ड ने 23 मई को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया था। उस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल पास पर्सेंटाइल 95.38 प्रतिशत था।
ये भी पढ़ें:
Jharkhand 10th Board Results: झारखंड बोर्ड के 10वीं कक्षा के कब आएंगे रिजल्ट? जानिए तारीख
यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए खुशखबरी, सरकार के इस फैसले से अब NEET और JEE Main में आसानी से मिलेगी सिलेक्शन
Latest Education News