A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स आज जारी होगा ICSI CSEET जुलाई सेशन का रिजल्ट, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

आज जारी होगा ICSI CSEET जुलाई सेशन का रिजल्ट, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

ICSI CSEET July Result 2023: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान(ICSI) की तरफ से आज यानी 9 अगस्त 2023 को आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई परिणाम 2023 जारी कर दिया जाएगा।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

ICSI CSEET July Result 2023: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान(ICSI) की तरफ से आज यानी 9 अगस्त 2023 को आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई परिणाम 2023 जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा के परिणाम को आधिकाकरि वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। 

इतने टाइम घोषित होंगे नतीजे
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक नतीजे 4 बजे जारी किए जाएंगे। आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "30 जुलाई 2023 और 01 अगस्त 2023 को आयोजित कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (सीएसईईटी) का परिणाम बुधवार, 09 अगस्त, 2023 को शाम 4.00 बजे घोषित किया जाएगा। व्यक्तिगत उम्मीदवार के विषय-वार अंकों के साथ परिणाम को इंस्टीट्यूट की वेबसाइट: www.icsi.edu पर उपलब्ध कराया जाएगा।"

कैसे करें ICSI CSEET July Result 2023 को चेक 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं। 
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध ICSI CSEET जुलाई रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। 
  • इसके बाद परिणाम को चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आखिरी में इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

बता दें कि इस परीक्षा को 30 जुलाई और 1 अगस्त को पूरे देश के विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित किया गया था। 

ये भी पढ़ें: एक ऐसा शहर, जो सिर्फ एक दिन के लिए बना था भारत की राजधानी; जानें क्यों
ट्रेन के इंजन पर क्यों लगी होती हैं तीन अलग-अलग लाइटें
 

 

 

Latest Education News