A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स ICSE 10th Result 2022: आईसीएसई 10वीं क्लास का रिजल्ट हुआ जारी, ये है चेक करने का तरीका

ICSE 10th Result 2022: आईसीएसई 10वीं क्लास का रिजल्ट हुआ जारी, ये है चेक करने का तरीका

ICSE 10th Result 2022: अगर स्टूडेंट SMS के जरिए 10वीं क्लास के नतीजे चेक करना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी यूनिक आईडी को 09248082883 पर सेंड करना होगा।

ICSE 10th Result 2022- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE ICSE 10th Result 2022

Highlights

  • आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org और cisce.org पर चेक करें नतीजे
  • SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं नतीजे, 09248082883 पर सेंड करना होगा यूनिक आईडी
  • रीवैल्युएशन प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू होगी

ICSE 10th Result 2022: द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज आईसीएसई कक्षा 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर विजिट करके नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

अगर स्टूडेंट SMS के जरिए 10वीं क्लास के नतीजे चेक करना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी यूनिक आईडी को  09248082883 पर सेंड करना होगा। इसके अलावा स्कूल प्रिंसिपल के लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके भी सीआईएससीई के करियर पोर्टल के माध्यम से भी आईसीएसई नतीजे पाए जा सकते हैं। 

ICSE 10th Result 2022: How To Check

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org और cisce.org पर जाएं। 
  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और अपनी क्लास सिलेक्ट करें।
  • अपनी यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और बाकी जानकारी भरें। 
  • ICSE, 10th सेमिस्टर 2 के नतीजे आपकी स्क्रीन पर दिख जाएंगे। 
  • रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें। 

CISCE Class 10th Result 2022: How to sign up for DigiLocker

DigiLocker (digilocker.gov.in) के लिए साइन अप करना बहुत आसान है। आपको बस एक मोबाइल नंबर चाहिए। मोबाइल नंबर को ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) भेजकर और उसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड का चयन करके प्रमाणित किया जाएगा। इससे डिजिलॉकर अकाउंट बन जाएगा। डिजिलॉकर खाता सफलतापूर्वक बन जाने के बाद, कोई भी सीआईएससीई द्वारा जारी डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड कर सकता है।

2020 में पास होने वालों का प्रतिशत 99.33 था

पिछले साल काउंसिल ने कोविड-19 महामारी के कारण आईसीएसई और आईएससी परीक्षा आयोजित नहीं की थी, और इस प्रकार छात्रों के लिए नतीजों के मूल्यांकन के लिए वैकल्पिक पैटर्न बनाया था। 2020 में, काउंसिल ने 2.07 लाख छात्रों को कक्षा 10 आईसीएसई परीक्षाओं के लिए उपस्थित होते देखा। इन छात्रों में से 2.06 लाख ने परीक्षा पास की। 2020 के लिए पास प्रतिशत 99.33 प्रतिशत था।

Latest Education News