ICAI Result: 4 उम्मीदवारों ने टॉप किया सीए फाइनल एग्जाम, देश को मिले 11500 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट
ICAI CA Final Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जानकारी दी है कि कुल 11,500 उम्मीदवार सीए फाइनल एग्जाम पास कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बने हैं।
ICAI CA Final Result 2024: चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल परीक्षा के रिजल्ट गुरुवार देर रात घोषित किए गए हैं, जिसमें दो उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया में टॉप किया है, और 2 अभ्यर्थियों ने दूसरा और तीसरा रैंक हासिल किया है। इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (आईसीएआई) ने घोषणा की है कि इस परीक्षा में कुल 11,500 उम्मीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में योग्य पाए गए हैं, यानी कुल 11,500 उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर सके हैं।
कौन हैं ये टॉपर?
आईसीएआई ने टॉप 4 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। आईसीएआई ने बताया कि हैदराबाद के हेरंब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओस्तवाल आर ने 508 (84.67 प्रतिशत) अंकों के साथ संयुक्त रूप से ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल किया है। जबकि अहमदाबाद की रिया कुंजनकुमार शाह परीक्षा की दूसरी टॉपर बनी हैं। उन्होंने 501 या 83.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं, कोलकाता की किंजल अजमेरा ने 493 या 82.17 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा रैंक हासिल किया है।
कितना रहा पास पर्सेंटाइल?
ग्रुप 1 में कुल 66,987 उम्मीदवार सीए फाइनल नवंबर परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 11,253 पास हुए हैं। इस ग्रुप में पास प्रतिशत 16.8 प्रतिशत है। वहीं, ग्रुप 2 में 49,459 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी और 10,566 उम्मीदवार पास हुए। ग्रुप 2 में पास प्रतिशत 21.36 प्रतिशत है। दोनों ग्रुप्स के लिए 30,763 उम्मीदवार उपस्थित हुए और उनमें से 4,134 पास हुए, अर्थात पास पर्सेंटाइल 13.44 प्रतिशत रहा।
उम्मीदवार अपना रिजल्ट संस्थान के रिजल्ट पोर्टल icai.nic.in पर देख सकते हैं। याद रहे कि रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर के साथ-साथ अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
कब हुई थी परीक्षा?
जानकारी दे दें कि आईसीएआई ने ग्रुप 1 के लिए परीक्षा 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की थी। वहीं, ग्रुप 2 की परीक्षा 9, 11 और 13 नवंबर को आयोजित की गई थी।
ICAI CA Final result, merit list: कैसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिकक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
फिर आवश्यकतानुसार CA फाइनल रिजल्ट या मेरिट लिस्ट डाउनलोड लिंक खोलें।
अब रिजल्ट देखने के लिए, रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अपना 6 अंकों का रोल नंबर डालें।
इसके बाद मेरिट लिस्ट देखने के लिए, अपना रोल नंबर डालें।
अंत में सबमिट करें और अपना रिजल्ट डाउनलोड करें/मेरिट लिस्ट देखें।