A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स ICAI CA Result 2024: आज जारी हो सकता है सीए फाउंडेशन रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

ICAI CA Result 2024: आज जारी हो सकता है सीए फाउंडेशन रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

जो उम्मीदवार आईसीएआई सीए जून परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे उन सभी के लिए खास खास खबर है। ICAI CA जून परीक्षा के परिणाम को आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है।

आज जारी हो सकते हैं आईसीएआई सीए जून परीक्षा के परिणाम- India TV Hindi Image Source : FILE आज जारी हो सकते हैं आईसीएआई सीए जून परीक्षा के परिणाम

ICAI CA Foundation Result: आईसीएआई सीए जून परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। ICAI CA जून परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो सकता है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया आज यानी 29 जुलाई 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर ICAI CA जून परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। एक बार परिणाम घोषित होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो भी कर सकते हैं। 

कैसे करें चेक 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने नतीजों को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।  

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा 2024 के परिणाम देखने के लिए लिंक देखें और उस पर क्लिक करें। 
  • फिर नया पेज दिखाई देगा और उम्मीदवारों को परिणाम देखने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल प्रस्तुत करने होंगे। 
  • इसके बाद रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल जमा करने होंगे। 
  • फिर सबमिट करने पर, परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। 
  • आखिरी में इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें। 

हाल में सेंट्रल काउंसिल के सदस्य (सीसीएम) धीरज खंडेलवाल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया था। पोस्ट में उन्होंने कहा था कि जून 2024/जुलाई 2024 के महीने में आयोजित सीए फाउंडेशन परीक्षा और सूचना प्रणाली लेखा परीक्षा के परिणाम सोमवार, 29 जुलाई 2024 को घोषित होने की संभावना है। 

जानकारी दे दें कि ICAI CA Foundation परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?
 

 

Latest Education News