ICAI CA Foundation result: दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से कभी भी चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा किया जा सकता है। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि रिजल्ट को किस दिन जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स को बताया जाता है कि रिजल्ट जारी होने के बाद वे उसे आधिकारिक वेबसाइट icai.org और/या icai.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
Image Source : PTIप्रतीकात्मक फोटो
ट्वीट कर दी थी सूचना
हालही में, ICAI के CCM हिराज खंडेलवाल ने हाल ही में ट्वीट कर सीए फाउंडेशन दिसंबर 2022 के रिजल्ट की सूचना दी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘मैं सीए फाउंडेशन रिजल्ट डेट को लेकर सभी अटकलों पर विराम लगा रहा हूं. सीए का परिणाम 30 जनवरी से लेकर 6 फरवरी के बीच कभी भी आ सकता है. फाइनल डेट की जानकारी जल्द दे दी जाएगी. इसके लिए आप ICAI के ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार करें।’
ICAI ने सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा को 14 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2022 के बीच देश भर के विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की थी। इस एग्जाम में चार पेपर शामिल थे। पेपर -1 और पेपर-2 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयाजित कराया गया था। वहीं, पेपर 3 और 4 को दोपहर 2 से शाम 4 बजे के बीच आयोजित किया गया था।
जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icai.org या icai.nic.inपर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- फिर कैंडिडेट्स मांगी गई जरूरू जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- आखिरी में आप उसे डाउनलोड कर प्रिंट ले लें।
ये भी पढ़ें-
NEET PG एप्लीकेशन में करेक्शन आज से शुरू, इस तारीख को जारी होंगे एडमिट कार्ड
LIC AAO के लिए अप्लाई करने की कल आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन
Latest Education News