नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने IBPS RRB PO रिजल्ट 2020 की घोषणा 8 फरवरी, 2021 को कर दी है। जो उम्मीदवार ऑफिसर स्केल I Mains परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर iibps.in पर परिणाम देख सकते हैं। मुख्य परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों में 30 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी। परिणाम 8 फरवरी से 14 फरवरी, 2021 तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा
अन्य महत्वपूर्ण विवरण:
जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्हें साक्षात्कार राउंड के लिए उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार जल्द ही संस्थान द्वारा आयोजित किया जाएगा। परीक्षा तारीख और जगह योग्य उम्मीदवारों को सूचित कर दी जाएगी।
IBPS Officer Scale 1 रिजल्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लिंक
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी जैसे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
- IBPS RRB PO Mains Result स्क्रीन पर होगा. जिसे आप डाउनलोड कर लें.
Latest Education News