A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स HPBOSE 10th Result 2021: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे करें फटाफट चेक

HPBOSE 10th Result 2021: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे करें फटाफट चेक

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने मैट्रिक परीक्षा (10वीं क्लास) का परिणाम घोषित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपलोड कर दिया गया है।

हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे करें फटाफट चेक - India TV Hindi Image Source : SCREENGRAB हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे करें फटाफट चेक 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने मैट्रिक परीक्षा (10वीं क्लास) का परिणाम घोषित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपलोड कर दिया गया है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड के कक्षा 10वीं का रिजल्ट 99.7 फीसदी रहा है। 

मेरिट लिस्ट नहीं आएगी

मैट्रिक परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपने पंजीकरण विवरण यानी रोल नंबर की आवश्यकता होगी। 1,31,902 छात्रों को रोल नंबर आबंटित हुये थे, इसमें से 1,16,973 छात्र नियमित थे जबकि SOS के तहत 14,929 छात्र अपीयर हुये थे।  7 मानदंडों के तहत रिजल्ट घोषित किया गया है। हालांकि, इस बार मेरिट लिस्ट नहीं आएगी। 

आधिकारिक वेबसाइट: hpbose.org

ऐसे चेक कर सकेंगे 10वीं कक्षा का रिजल्ट ( How To Check HPBOSE Matric Class 10 Exam Results)

  • आपको सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर ही आपको दसवीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
  • रिजल्ट के टैब पर  क्लिक करें।
  • फिर नई विंडो खुलेगी, यहां मांगी गई जानकारी को भरें।
  • इसके बाद सबमिट करें।
  • 10वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इस तरह आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर रख लें। 

Latest Education News