नई दिल्ली: स्टूडेंट्स के लिए हरियाणा एसओएस रिजल्ट 2021 की घोषणा का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) द्वारा हरियाणा ओपन स्कूल (HOS) 10वीं परीक्षा 2021 का रिजल्ट 18 जून यानी आज घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट, bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:
- स्टूडेंट्स सबसे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, bseh.org.in पर जाए।
- यहां होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट्स सेक्शन में एंटर करना होगा। अब एचओएस 10वीं के रिजल्ट 2021 लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
- अब एक नया टैब ओपन होगा, यहां मांगे गए डिटेल्स जैसे-एग्जाम रोल नंबर आदि विवरण दर्ज करें।
- अपने एग्जाम हॉल टिकट पर दर्ज सभी डिटेल्स को सत्यापित करें और इसे सबमिट करें।
- सबमिट करने के बाद, आपका एचओएस कक्षा 10 का रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और आगे उपयोग के लिए हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।
गौरतलब है कि हरियाणा बोर्ड ओपन स्कूल की कक्षा 10 और 12 परीक्षा 2021 का आयोजन अप्रैल और मई में किया गया था। 12वीं कक्षा के रिजल्ट की तारीख को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं दिया गया है। 12वीं के रिजल्ट को लेकर एचबीएसई द्वारा जल्द ही जानकारी दिए जाने की संभावना है।
Latest Education News