A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Haryana D.El.Ed March Result 2023: जारी हो गया हरियाणा D.El.Ed का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Haryana D.El.Ed March Result 2023: जारी हो गया हरियाणा D.El.Ed का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

हरियाणा D.El.Ed मार्च का रिजल्ट जारी कर दिए गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर लें।

hayana- India TV Hindi Image Source : FREEPIK हरियाणा D.El.Ed मार्च का रिजल्ट जारी हो गया है।

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने हरियाणा D.El.Ed मार्च रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार D.El.Ed स्पेशल चांस / री-अपीयर परीक्षा मार्च -2023 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे BSEH की आधिकारिक साइट bseh.org.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

23 मई तक करा लें रजिस्ट्रेशन

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जो उम्मीदवार हरियाणा D.El.Ed जुलाई 2023 परीक्षा में फिर से शामिल होना चाहते हैं, उन्हें बिना विलंब शुल्क के 9 मई से 23 मई तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। हालांकि, जो लोग समय पर आवेदन जमा नहीं कर पाएंगे, उन्हें 24 से 30 मई तक 100 रुपये के विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करना होगा। वहीं 31 मई से जून तक 300 रुपये देने होंगे और  7 जून से 13 जून तक 1000/- विलंब शुल्क लिया जाएगा।

री-अपीयर होने के लिए देना होगा शुल्क

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि D.El.Ed परीक्षा के एक विषय में फिर से बैठने के लिए उन्हें 800 रुपये का भुगतान करना होगा। एक से अधिक विषय के लिए आवेदन होने पर रु. 200/- अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। उम्मीदवार उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके सीधे हरियाणा D.El.Ed परिणाम 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

Click here for the direct link to check Haryana D.El.Ed March Result 2023

Haryana D.El.Ed March Result 2023: ऐसे करें चेक

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

सबसे पहले बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध हरियाणा D.El.Ed मार्च रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
अब जरूरी डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Latest Education News