हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एचबीएसई या बीएसईएच) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा के रिजल्ट घोषित करेगा। वे छात्र जो इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस साल एग्जाम में हरियाणा के 5.59 लाख बच्चे शामिल हुए थे। जानकारी दे दें कि बोर्ड के एग्जाम 27 फरवरी से लेकर 287 मार्च तक आयोजित किए गए हैं।
इतने लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
पिछले साल के रिजल्ट देखें तो बोर्ड ने 12वीं के नतीजे 10वीं से पहले जारी कर दिया था। ऐसे में ये दोबारा रिपीट हो सकता है। हालांकि, दोनों रिजल्ट जारी होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस साल, कक्षा 10 और 12 की अंतिम परीक्षा के लिए कुल 5,59,738 छात्र रजिस्टर्ड हुए थे, जिनमें से कक्षा 12 के लिए 2,6,3409 और 2,96,329 कक्षा 10 के छात्रों के लिए हैं। बता दें कि बोर्ड ने 27 फरवरी से 28 मार्च तक कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा और 27 फरवरी से 25 मार्च तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी।
Haryana Board class 10th, 12th results: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org पर जाएं।
फिर 'HBSE कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम' पढ़ने वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें
अब यह आपको लॉगिन पेज पर ले जाएगा।
इसके बाद, अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा और अन्य विवरण दर्ज करें।
अब 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
अंत में रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट कर लें।
ये भी पढ़ें-
ये हैं देश के दो ऐसे रेलवे स्टेशन जिनका नहीं है कोई नाम, अनोखी है इसके पीछे की कहानी
Latest Education News