GATE 2023: कल जारी होगा GATE का स्कोर कार्ड, यहां पढ़ें डिटेल
GATE 2023: GATE के स्कोर कार्ड कल यानी 21 मार्च को जारी हो सकते हैं। जो उम्मीदवार अपना स्कोर चेक करना चाहते हो वे जारी होने के बाद चेक कर सकते हैं।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर कल यानी 21 मार्च को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2023 के लिए डिटेल्ड स्कोरकार्ड जारी कर सकता है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हो, जारी होने के बाद परीक्षा की वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर अपना स्कोर देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, GATE स्कोरकार्ड 21 मार्च को जारी किया जाएगा। हालांकि, IIT कानपुर ने परिणाम प्रेस रिलीज में कहा कि यह 22 मार्च 2023 तक उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए आवेदन पोर्टल पर लॉग इन करें।
एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट 16 मार्च को घोषित किया गया था। फिर, संस्थान ने केवल उम्मीदवारों के अंक, गेट स्कोर, विषय के लिए कट-ऑफ जारी किया, जो उनकी योग्यता की स्थिति को दर्शाता है। अब, प्रवेश के लिए आवश्यक विस्तृत स्कोरकार्ड जारी किए जाएंगे। इस साल, लगभग 6.70 लाख उम्मीदवारों ने 29 पेपरों में GATE के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 5.17 लाख ने परीक्षा दी और लगभग 1 लाख ने क्वालीफाई किया, जिससे करीब 18 प्रतिशत पास हुए। बता दें कि गेट इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, साइंस, आर्केटेक्चर, कॉमर्स और ह्यूमेनिटिज में विभिन्न विषयों के लिए आयोजित किया जाता है। GATE स्कोर का उपयोग सरकार द्वारा वित्तपोषित संस्थानों में प्रवेश और/या वित्तीय सहायता और PSUs में रोजगार के लिए किया जा सकता है।
GATE result 2023: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर कैंडिडेट लॉग इन पर क्लिक कर लें।
इसके बाद अपना लॉग इन डिटेल डाल दें।
अब अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
भविष्य की जरूरत को देखते हुए इसका एक प्रिंटआउट रख लें।
इसे भी पढ़ें-
क्या आपको पता है DM और DC के बीच का अंतर, यहां जानें आखिर किसके पास है ज्यादा पावर?
Career Tips: दुनिया के कुछ अजब-गजब कोर्स, एक भी कर ली तो लाइफ सेट है बॉस