Delhi Board Result 2023: दिल्ली बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए स्टूडेंट्स के इंतजारी की घड़ी आज खत्म हो गई। दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड यानी DBSE ने आज यानी 15 मई 2023 को 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट education.delhi.gov.in पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम को देख सकते हैं।
बता दें कि दिल्ली बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षो को दो टर्म में आयोजित की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल 10वीं के लिए लगभग 1594 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, 12वीं क्लास के लिए 672 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
इन आसान स्टेप्स से करें चेक
- सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद स्टूडेंट्स होम पेज पर DBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- आखिरी में रिजल्ट को डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी निकाल कर रख लें।
ये भी पढ़ें- कार की तरह हवाई जहाज का भी होता है 'सेफ्टी टेस्ट', जिसमें मुर्गा निभाता है बड़ा रोल
Latest Education News