A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CUET UG Result 2023 Out: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट हुआ जारी, ये है चेक करने का पूरा तरीका

CUET UG Result 2023 Out: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट हुआ जारी, ये है चेक करने का पूरा तरीका

सीयूईटी यूजी का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड या जन्म तिथि की जरूरत होगी।

CUET UG Result 2023- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PIC नतीजे हुए जारी

नई दिल्ली: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार 21 मई से 23 जून तक 9 फेज में आयोजित हुए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2023 में  शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए
कैंडीडेट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड या जन्म तिथि की जरूरत होगी।  रिजल्ट के जारी होने की जानकारी यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने ट्विटर के जरिए दी है। 

How to Check CUET UG Result 2023: ये है पूरा तरीका

स्टेप 1: सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं। 
स्टेप 2: 'CUET UG Result 2023' नाम से मिले लिंक पर क्लिक करें।  
स्टेप 3: मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें। 
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
स्टेप 5: रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।

15 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

ये परीक्षा इस साल करीब 15 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी। कैंडीडेट्स आधिकारिक साइट पर जाकर पूरी जानकारी पा सकते हैं। एनटीए ने सीयूईटी यूजी की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी थी और स्टूडेंट्स से 29 जून से 01 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करने के लिए कहा था। 

ये भी पढ़ें: 

एमसीसी एनईईटी यूजी काउंसलिंग के लिए इस दिन से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन, शेड्यूल हुआ रिलीज

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें कैसे करना है आवेदन

 

Latest Education News