A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स इस तारीख तक जारी हो सकता है CUET UG 2024 रिजल्ट, एनटीए ने दी जानकारी

इस तारीख तक जारी हो सकता है CUET UG 2024 रिजल्ट, एनटीए ने दी जानकारी

CUET UG 2024 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है, एनटीए से मिली जानकारी के मुताबिक, परीक्षा का रिजल्ट जुलाई के दूसरे हफ्ते की इस तारीख तक जारी हो सकता है।

CUET UG Result 2024- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO CUET UG Result 2024

CUET UG 2024 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। जानकारी के मुताबिक, CUET UG रिजल्ट की घोषणा जल्द ही एनटीए करेगा। एनटीए के सूत्रों के मुताबिक, CUET UG 2024 के नतीजे 10 जुलाई तक घोषित हो सकते हैं। बता दें कि परीक्षार्थी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक बार घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक वे डाउनलोड कर सकेंगे। जब नतीजे घोषित होंगे, तो छात्र exam.nta.ac.in/CUET-UG पर अपने स्कोर देख सकेंगे।

दोनों मोड में हुई थी परीक्षा

इसके अतिरिक्त, CUET UG 2024 के लिए अभी तक Answer Key जारी नहीं की गई है, जिसे छात्र अपने परीक्षा प्रदर्शन का मूल्यांकन करने में सहायक मानते हैं। उन्हें Answer key के माध्यम से अपने दिए गए उत्तरों की समीक्षा करने का भी विशेष मौका मिलता है। जानकारी के लिए बता दें CUET UG की परीक्षाएं  15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई, 2024 को आयोजित की गई थी।  ऐसा पहली बार है जब परीक्षा हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेन और पेपर) में हुई थी।

CUET UG Result 2024: ऐसे कर सकेंगे चेक 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं। 
फिरद होमपेज पर, 'CUET UG Result 2024' लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक लॉगिन विंडो खुलेगी।
जिसमें आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल डालना होगा।
फिर इसके बाद, 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
अब आपको CUET UG 2024 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
अंत में इसे भविष्य के लिए सेव और डाउनलोड कर लेना होगा।

(इनपुट- इला)

ये भी पढ़ें:

BPSC हेड टीचर, हेड मास्टर परीक्षा के प्रश्न पत्र जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
हरियाणा में एक पुलिस कांस्टेबल को कितनी मिलती है सैलरी?

Latest Education News