A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CUET Result 2022: NTA ने CUET का रिजल्ट किया जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट; समझें एडमिशन प्रक्रिया

CUET Result 2022: NTA ने CUET का रिजल्ट किया जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट; समझें एडमिशन प्रक्रिया

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के नतीजे (CUET UG Result) 2022 घोषित कर दिए हैं।

NTA released CUET Result- India TV Hindi Image Source : INDIA TV NTA released CUET Result

Highlights

  • चेक करें अपना रिजल्ट
  • NTA ने CUET का रिजल्ट किया जारी
  • लगभग 14 लाख छात्र हुए थे शामिल

CUET Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑफिशियल तौर पर वेबसाइट पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट, CUET UG का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवार अपना स्कोर ऑनलाइन देख सकते हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट (CUET UG Result 2022) CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cuet.samarth.ac.in/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (CUET UG Result 2022) देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2- इसके बाद अब CUET UG Result 2022 Link पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लॉग इन करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
स्टेप 4- सीयूईटी यूजी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 5- इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।

बता दें कि लगभग 14 लाख छात्र CUET UG 2022 के पहले फेज में शामिल हुए थे, जो केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट प्रवेश के लिए आयोजित किया गया था। कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 60% परीक्षा में उपस्थित हुए थे। ऐसे समझें एडमिशन प्रक्रिया।

CUET UG रिजल्ट घोषित होने के बाद, अब यूनिवर्सिटी अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेंगी। हालांकि दिल्ली यूनिवर्सिटी और डॉ. बी.आर. अंबेडकर यूनिवर्सिटी समेत कई यूनिवर्सिटी ने अपने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। हर एक यूनिवर्सिटी अब एडमिशन क्राइटेरिया, एलिजिबिलिटी, मेरिट लिस्ट, मेडिकल फिटनेस, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल आदि की डिटेल्स जारी करेंगी।

CUET UG Result 2022 Direct LinkCheck Here

इन तीन चरणों में होगा एडमिशन

CSAS के माध्यम से DU में एडमिशन तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा।
1- CSAS 2022 एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना।
2- प्रोग्राम का चयन और चॉइस फिलिंग भरना।
3- सीट अलॉटमेंट और एडमिशन।

शुरू होगा CSAS रजिस्ट्रेशन का दूसरा चरण

दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल के माध्यम से अपने संबद्ध कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू हो चुका है। DU ने घोषणा की है कि वह कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद CSAS का दूसरा फेज शुरू करेगा।

जारी होगा मेरिट लिस्ट

हर एक यूनिवर्सिटी प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करेगी। यह मेरिट लिस्ट स्कोर, च्वॉइस और कोर्स प्रेफरेंस के आधार पर बनेगी। सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय सीटों की संख्या, कोर्स और सीयूईटी में स्टूडेंट्स के परफॉर्मेंस आदि के आधार पर अलग-अलग ऑनलाइन कट ऑफ जारी करेंगी। ध्यान रहे एनटीए कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगी।

दिल्ली के टॉप 5 कॉलेजों की लिस्ट

एनआईआरएफ रैंकिंग 1- मिरांडा हाउस
एनआईआरएफ रैंकिंग 2- हिंदू कॉलेज
एनआईआरएफ रैंकिंग 5- लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन
एनआईआरएफ रैंकिंग 7- आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज
एनआईआरएफ रैंकिंग 10- किरोड़ीमल कॉलेज

Latest Education News