A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CSAB की राउंड 2 के लिए NEUT सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

CSAB की राउंड 2 के लिए NEUT सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

CSAB ने उत्तर पूर्वी राज्यों और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों (NEUT) 2022 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम घोषित किया है। उम्मीदवार सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीदवारों को स्वीकृति शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

CSAB की राउंड 2 के लिए NEUT सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी- India TV Hindi Image Source : CSAB.NIC.IN CSAB की राउंड 2 के लिए NEUT सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी

सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) ने उत्तर पूर्वी राज्यों और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों (NEUT) राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा की है। उम्मीदवार सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके सीएसएबी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। 12 नवंबर से 15 नवंबर तक, CSAB 2022 NEUT के दूसरे दौर की ऑनलाइन रिपोर्टिंग उपलब्ध होगी। जिन उम्मीदवारों को पहली बार सीट अलॉटमेंट हुआ है, उन्हें 3,000 सीट स्वीकृति शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

Direct link here 

CSAB Round 2 NEET Seat Allotment Result: ऐसे करें चेक

सीएसएबी की आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर जाएं।
CSAB NEUT राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
जेईई मेन आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
CSAB NEUT के लिए सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।

Latest Education News