A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CLAT 2020 Results declared: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के नतीजे हुए घोषित, ऐसे करें चेक

CLAT 2020 Results declared: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के नतीजे हुए घोषित, ऐसे करें चेक

CLAT परिणाम 2020 कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2020) परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर घोषित किया गया है। उम्मीदवार लॉग इन कर सकते हैं और परिणामों की जांच कर सकते हैं।

<p>CLAT 2020 Results declared</p>- India TV Hindi Image Source : GOOGLE CLAT 2020 Results declared

CLAT परिणाम 2020 कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2020) परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर घोषित किया गया है। उम्मीदवार लॉग इन कर सकते हैं और परिणामों की जांच कर सकते हैं। परीक्षा 28 सितंबर, 2020 को आयोजित की गई थी। परिणाम मेरिट सूची प्रारूप में जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड भी बना सकते हैं। वेबसाइट में रैंकों का भी उल्लेख है।

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों का संघ एक संस्थान है जो स्नातक और स्नातकोत्तर कानून कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए CLAT आयोजित करता है। कंप्यूटर आधारित कानून प्रवेश, CLAT 2020 का आयोजन देशभर के 300 केंद्रों पर किया गया था। डायरेक्ट क्लैट 2020 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।

CLAT 2020 रिजल्ट: ऐसे करें चेक 

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
स्टेप 2: यहां दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: यहां अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें. 
स्टेप 4: अब स्क्रीन पर रिजल्ट उपलब्ध होगा.
CLAT फीस कब जमा करें?
उम्मीदवार 6 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच 50,000 रुपये की काउंसलिंग शुल्क जमा कर सकते हैं। इस शुल्क को बाद में प्रवेश शुल्क में समायोजित किया जाएगा।

CLAT प्रवेश कब शुरू होंगे?
मेरिट स्कोर के आधार पर, उम्मीदवार 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2020 तक काउंसलिंग प्रक्रिया और प्रवेश का चयन कर सकेंगे।

Latest Education News