रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की रिजल्ट जारी कर दी है। जो छात्र अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, वे सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर देख सकते हैं। राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने रिजल्ट की घोषणा की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 6 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। नतीजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेससाय सिंह टेकाम ने मंडल के सभागार में जारी किए। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले वर्ष भी 10वीं व 12वीं रिजल्ट एक साथ 14 मई को जारी किया था। पिछले साल 10वीं में 74.23 फीसदी और 12वीं में 79.30 फीसदी छात्र पास हुए थे।
राहुल यादव और विधि भोसले ने किया टॉप
इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड ने CGBSE 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च, 2023 तक आयोजित की थी, जबकि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 10 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी। बता दें कि 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया है। राहुल को 98.83 फीसदी नंबर हासिल हुए हैं तो वहीं 12वीं में विधि भोसले ने टॉप किया है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में विधि ने 98.20 फीसदी नंबर प्राप्त किए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं क्लास में 3,37,293 स्टूडेंट्स और 12वीं में 3,27,935 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी।
ये भी पढ़ें-
ये हैं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए देश के टॉप 5 यूनिवर्सिटी, एक में भी लिया एडमिशन तो बन जाएगी लाइफ
Latest Education News