CBSE 12th Compartment Exam Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज बुधवार (29 सितंबर) को 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट व विशेष परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in पर कक्षा 12 के कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।
12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सीबीएसई की ओर से अंक सुधार (कंपार्टमेंट परीक्षा) परीक्षा 25 अगस्त 2021 से 15 सितंबर 2021 तक आयोजित की गई थी जबकि 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित की गई थी। परीक्षा कक्षा 10 और 12 के निजी, पत्राचर और दूसरे मौके के कंपार्टमेंट उम्मीदवारों के लिए भी आयोजित की गई थी।
CBSE Class 12th Compartment Exam Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए CBSE Class 12 Compartment Exam Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां रोल नंबर और स्कूल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
- इसके बाद सीबीएसई कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- सीबीएसई कक्षा 12वीं स्कोर कार्ड डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख सकते हैं।
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट CBSE Class 12th Compartment Exam Result 2021
सीबीएसई ने इससे पहले 30 जुलाई को कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम की घोषणा की थी। कुल 12.96 लाख (12,96,318) छात्रों ने 99.37 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज करते हुए 12वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की। लड़कियों ने लड़कों से 0.54 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया। लड़कियों का पास प्रतिशत 99.67 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का 99.13 प्रतिशत रहा।
Latest Education News