नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 10वीं का रिजल्ट अब जुलाई में जारी होगा। सीबीएसई ने कुछ देर पहले 18 मई को निर्देश जारी कर स्कूलों की ओर से इंटरनल असेसमेंट के 20 अंक और 80 अंक जो मूल्यांकन कमेटी तय करेंगे, ये दोनों को अपलोड करने की तिथि बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया है। इससे पहले इंटर्नल असेसमेंट के अंक 5 जून व 80 अंक में जितने मिलेंगे, उसे 11 जून तक जमा करना था। सीबीएसई ने पहले 20 जून को रिजल्ट जारी करने की तिथि निर्धारित की थी।
नई तारीखें
- मार्क्स अपलोड करने के लिए सीबीएसई पोर्टल की उपलब्धता - 20 मई (इसमें कोई बदलाव नहीं)।
- सीबीएसई को मार्क्स सब्मिट करने की लास्ट डेट - 30 जून, 2021
- इंटरनल असेसमेंट मार्क्स (20 में से) सब्मिट करने की तिथि - 30 जून 2021
Latest Education News