सीबीएसई कक्षा 10 सप्लीमेंट्री रिजल्ट का इंतजार खत्म हुआ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज शुक्रवार, 4 अगस्त को सीबीएसई कक्षा 10 कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार सीबीएसई कक्षा 10 कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट या दोनों कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे बोर्ड के रिजल्ट results.cbse.nic.in पोर्टल पर अपने नंबर देख सकते हैं। सीबीएसई कक्षा 10 कंपार्टमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी।
1 लाख से ज्यादा बच्चों ने दी परीक्षा
बता दें कि इस साल, कुल 1,27,622 छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा दी, जिनमें से 60,551 (47.40%) उत्तीर्ण हुए। लड़कियों का पास पर्सेंटाइल 49.90% और लड़कों का पास पर्सेंटाइल 46% है।
CBSE Class 10 Compartment result 2023: ऐसे करें चेक
यहां आसान चरणों में जानें सीबीएसई कक्षा 10 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट कैसे देखना है..
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
इसके बाद रिजल्ट पेज को ओपेन करें
अब, 'माध्यमिक विद्यालय (दसवीं कक्षा) सर्टिफिकेट परीक्षा (सप्लीमेंट्री) रिजल्ट 2023' लिंक खोलें
इसके बाद जरूरी डिटेल डालें और लॉगिन करें
फिर रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
सीबीएसई ने 17 से 22 जुलाई तक 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाएं आयोजित कीं। बता दें कि 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे 1 अगस्त को घोषित किए गए थे।
ये भी पढ़ें:
सीबीएसई ने किया बड़ा बदलाव, अब स्कूलों के क्लास सेक्शन में मात्र इतने बच्चे
स्कूलों में कोचिंग सेंटर चलाने पर रोक लगाने हाईकोर्ट हुआ सख्त, यूपी सरकार व सीबीएसई से पूछे सवाल
Latest Education News