A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CBSE 10th Result 2021 कब होगा जारी? तारीख से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी

CBSE 10th Result 2021 कब होगा जारी? तारीख से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया था। ऐसे में अब CBSE की 10वीं कक्षा के लाखों छात्र भी अपने रिजल्ट को लेकर उत्सुक हो रहे हैं।

CBSE 10th Result 2021 कब होगा जारी? तारीख से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी- India TV Hindi CBSE 10th Result 2021 कब होगा जारी? तारीख से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया था। ऐसे में अब CBSE की 10वीं कक्षा के लाखों छात्र भी अपने रिजल्ट को लेकर उत्सुक हो रहे हैं। हालांकि, अभी CBSE की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि CBSE 10वीं का रिजल्ट 2 अगस्त 2021 अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर घोषित कर सकता है।

हालांकि, अभी तक CBSE की ओर से रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीद कम ही है कि दो 2 अगस्त को रिजल्ट जारी किया जाएगा। लेकिन, जल्द ही CBSE 10वीं का रिजल्ट जारी होगा, यह तय है। क्योंकि, CBSE परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने 30 जुलाई को कहा था कि 'हम आज से 10वीं कक्षा के परिणाम पर काम करना शुरू करेंगे और अगले सप्ताह तक इसे देने की कोशिश करेंगे, घोषित कर दिया जाएगा।' 

बता दें कि, सीबीएसई हर विषय में 100 में से नंबर देगा, जिसमें 20 अंक इंटर्नल इवैलुएशन के लिए और 80 अंक साल के अंत में बोर्ड परीक्षा के लिए आवंटित किए जाएंगे। गौरतलब है कि CBSE ने 30 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए कक्षा 10 के परिणाम पर काम करने की प्रक्रिया को रोक दिया था। 

हालांकि, अभी कक्षा 12वीं के सभी छात्रों का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि “करीब 65,000 विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं, इनकी घोषणा पांच अगस्त तक की जाएगी।’’

कैसे रहा 12वीं का रिजल्ट?

बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 12वीं कक्षा के लिए कुल 14.30 लाख बच्चे हैं जिनमें 13.69 लाख बच्चे रेग्युलर हैं और उनमें से 13.04 लाख का रिजल्ट घोषित हुआ है। बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस साल 12वीं में CBSE के 99.37 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है, 99.67 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि 99.13 लड़के पास हुए हैं।

Latest Education News