CBSE Board Result 2023: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर छात्रों को बेसब्री से इंतजार है। ये इंतजार जल्द केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही 10वीं और 12वीं के नतीजों की तारीख और समय की ऐलान करेगा। हालांकि, बोर्ड की ओर से तारीख और समय के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे। तब तक बोर्ड ने छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है।
करीब 38 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक, इस साल देश भर में लगभग 38, 83,710 छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। बता दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुईं व 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च को संपन्न हुईं और 12वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल तक चली थीं।
जानें कब जारी होंगे रिजल्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मीद है कि बोर्ड इसी हफ्ते में सीबीएसई कक्षा 10 और सीबीएसई कक्षा 12 के रिजल्ट जारी करेगा। छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को वेबसाइट, मोबाइल ऐप सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एसएमएस के माध्यम से भी देख सकेंगे।
CBSE Board Result 2023: जानें कैसे करना है डाउनलोड
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट - cbseresults.nic.in पर जाएं।
फिर नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें जिसमें 'कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2023' लिखा हो।
अब अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
इसके बाद सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा
अब सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2023 डाउनलोड करें और इसे भविष्य की जरूरत के लिए इसे रख लें।
ये भी पढ़ें-
ये हैं दिल्ली की टॉप 5 यूनिवर्सिटी, एक में भी कर ली पढ़ाई तो नौकरी पक्की समझो
बिहार: दादी अम्मा बनीं पुलिस वाली, तीन बेटों की हो गई शादी; पोते के साथ ड्यूटी पर निकलीं
Latest Education News