A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CBSE Result 2024: इस तारीख के बाद आएंगे सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, बोर्ड ने किया साफ

CBSE Result 2024: इस तारीख के बाद आएंगे सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, बोर्ड ने किया साफ

CBSE बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। सीबीएसई बोर्ड ने आज रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है।

CBSE Result 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV CBSE Result 2024

CBSE 10th, 12th Result 2024 date: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट तारीख की घोषणा कर दी है। इतने इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आखिरकार 10वीं और 12वीं कक्षा की एग्जाम रिजल्ट की तारीख बता दी है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 20 मई के बाद जारी किए जाएंगे। जो छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने रिजल्ट देखने के लिए अपने डाक्यूमेंट तैयार रखें। एक बार नतीजे घोषित होने के बाद छात्र अपना स्कोरकार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.nic.in, cbse.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

क्या लिखा गया नोटिस में?

आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, '10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है।' इसके मुताबिक 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन घोषित किए जाएंगे। जो छात्र कक्षा 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट और डिजिलॉकर, उमंग ऐप सहित अन्य ऐप पर इससे जुड़ी जानकारी देख सकते हैं।

कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा?

इस साल, देश भर में लगभग 39 लाख छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गई थी और सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षाएं सभी दिन सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गईं थीं।

ये भी पढ़ें:

इस राज्य की राजधानी में बदल दी गई स्कूलों की टाइमिंग, जानें अब कब से लगेंगी क्लास
CBSE Class 10th Result 2024: कब और कहां से डाउनलोड किए जा सकेंगे कक्षा 10वीं के स्कोरकार्ड

 

Latest Education News