CBSE Board Result: जिन छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी वे सभी अब अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से जल्द ही उनका यह इंतजार खत्म कर दिया जाएगा। ऐसे में रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक चेक कर सकेंगे। इसके अलवा छात्र अपने रिजल्ट को Digilocker के माध्यम से भी देख सकेंगे। आज हम आपको बताएंगे कि डिजीलॉक के जरिए आप कैसे अपने नतीजों को चेक कर सकेंगे।
हांलांकि अभी तक ऑफिशियली कंफर्म नहीं हुआ है कि रिजल्ट को कौन सी तारीख पर और किस समय जारी किया जाएगा।
CBSE Board Result: कैसे चेक कर सकेंगे डिजीलॉकर से अपने परिणाम
आप नीचे दिए गए स्टप्स को फॉलो करके डिजीलॉकर के जरिए अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे।
- सबसे पहले छात्र-छात्राएं DigiLocker की आधिकारिक साइट digilocker.gov.in पर जाएं या एप डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद छात्र आवश्यक क्रेडेंशिय के जरिए लॉगिन कर लें।
- इसके बाद स्टूडेंट्स सीबीएसई रिजल्ट सेक्शन पर जाएं।
- फिर अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य डिटेल्स को दर्ज करें।
- इसके बाद रिजल्ट खुल जाएगा जिसे वे सेव कर लें।
कौन सी वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- cbse.gov.in
- results.cbse.nic.in
- cbseresults.nic.in
कब आयोजित हुई थी परीक्षा
इस साल लगभग 39 लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गई थी और सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। बता दें कि परीक्षाएं सभी दिन सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गईं थीं।
ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2024: हर साल मई के दूसरे संडे को ही क्यों मनाते हैं मदर्स डे, कैसे और कब हुई थी इसकी शुरुआत? जानें
HBSE 10th Result 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 95.22% स्टूडेंट्स पास
Latest Education News