A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CBSE Board 10th 12th Result 2024: राजधानी दिल्ली का कुल कितना रहा पास पर्सेंटाइल, यहां देखें आकंड़ें

CBSE Board 10th 12th Result 2024: राजधानी दिल्ली का कुल कितना रहा पास पर्सेंटाइल, यहां देखें आकंड़ें

CBSE ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं।

CBSE Board 10th 12th Result 2024- India TV Hindi Image Source : FILE CBSE Board 10th 12th Result 2024

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस बार की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.inपर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र इसके अलावा  cbse.gov.in,results.digilocker.gov.in, umang.gov.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

लड़कियों ने लड़कों को छोड़ा पीछे

इस साल लड़कियों ने लड़कों से 6.4% बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का कुल पास पर्सेंटाइल 91.52% और लड़कों का 85.12% है। वहीं, ट्रांसजेंडर छात्रों का पास पर्सेंटाइल पिछले साल के 60% के मुकाबले इस साल 50% कम हो गया।

ये जिला रहा टॉपर

बता दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट में तमिल नाडु का तिरुवनंतपुरम (99.91%) जिला अव्वल आया है, दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश का विजयवाड़ा (99.04%) जिला है। वहीं, तीसरे स्थान पर चेन्नई (98.47%) ने जगह बनाई है। इस बार सीबीएसई ने टॉपर के नाम नहीं जारी किए हैं। बोर्ड ने इसकी जानकारी पहले ही दी थी। इसी के तहत दिल्ली के पास पर्सेंटाइल भी जारी किए गए हैं। आइए जानते है कि इस बार दिल्ली में कक्षा 10वीं और 12वीं के पास पर्सेंटाइल कितने गए हैं...

कितना रहा दिल्ली का पास पर्सेंटाइल?

बोर्ड ने दिल्ली की पास पर्सेंटाइल दोनों कक्षाओं के लिए अलग-अलग जारी किए हैं। कक्षा 10वीं के लिए बोर्ड ने बताया कि इस साल कुल 318156 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें से 316535 छात्रों ने परीक्षा दी। इनमें 298649 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की यानी दिल्ली का कुल पास पर्सेंटाइल 94.34 प्रतिशत रहा। वहीं कक्षा 12वीं की बात करें तो ये दिल्ली ईस्ट का 95.68 प्रतिशत रहा वहीं, दिल्ली वेस्ट का 94.51 प्रतिशत रहा।

ये भी पढ़ें:

जारी हुआ CBSE Board 12वीं का परिणाम, 87.98% स्टूडेंट्स पास; डायरेक्ट लिंक से करें चेक 
CBSE Board 12th Result 2024: तिरुवनंतपुरम का पास परसेंटेज सबसे अधिक, देखें टॉप 3 की लिस्ट
CBSE Board 10वीं के रिजल्ट में इस जिले का रहा दबदबा, देखें टॉप 5 जिलों की पास पर्सेंटाइल

 

 

 

Latest Education News