CBSE 12th Class Result Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खबर है, बोर्ड ने रिजल्ट को तैयार करने की तारीख को और आगे बढ़ा दिया है। बुधवार को CBSE की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अब 12वीं के रिजल्ट को तैयार करने की प्रक्रिया 25 जुलाई तक चलती रहेगी, पहले बोर्ड ने 22 जुलाई तक का समय निर्धारित किया हुआ था।
प्रक्रिया को 3 दिन तक बढ़ाने के पीछे की वजह को बताते हुए बोर्ड ने बताया कि रिजल्ट को तैयार करने की प्रक्रिया में बोर्ड के कर्मचारी और अध्यापक दिन रात लगे हुए हैं लेकिन जल्दबाजी के चक्कर कई जगहों पर अध्यापकों पैनिक कर रहे हैं और गलतियां हो रही हैं, इस वजह से अध्यापकों ने बोर्ड से प्रक्रिया की समय सीमा को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था जिसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने 25 जुलाई तक का समय निर्धारित कर दिया है।
हालांकि इस बार CBSE ने सभी स्कूलों से यह भी कह दिया है कि वे निर्धारित समय पर रिजल्ट को लेकर अपना काम पूरा कर लें और अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन स्कूलों का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा जहां पर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई होगी।
Latest Education News