बीते दिन 13 मार्च को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं खत्म हो गईं है। अब जल्द ही कॉपी चेकिंग का काम शुरू होगा और फिर जल्द सीबीएसई रिजल्ट निकालने की तैयारी करेगा। जारी होने पर छात्र cbse.gov.in. पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। सीबीएसई ने अभी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि मई में नतीजों की घोषणा हो जाएगी। जानकारी दे दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में कुल 39 लाख छात्र शामिल हुए थे।
15 फरवरी से शुरू हुए थे एग्जाम
जानकारी के मुताबिक, 10वीं की बोर्ड परीक्षा के आखिरी दिन, तीन पेपर आयोजित किए थे- पहला इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी), कंप्यूटर एप्लीकेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)। ये पेपर दो घंटे यानी सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक थे। इस बीच, 12वीं कक्षा में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे के बीच होम साइंस का पेपर आयोजित किया गया था। सीबीएसई की 2024 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी। बता दें कि कक्षा 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक होंगी।
पिछले साल इन दिन जारी हुए थे रिजल्ट
पिछले साल की बात करें तो बोर्ड ने 14 फरवरी से 21 मार्च तक कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी और रिजल्ट 12 मई को जारी किए गए थे। 2022 में, सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा दो फेज में आयोजित हुई थी - पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी और दूसरे टर्म की परीक्षा मई-जून में हुई थी। वहीं, बोर्ड ने 22 जुलाई, 2022 को रिजल्ट घोषित कर दिया था।
प्रैक्टिकल एग्जाम की समय सीमा बढ़ी
इस बीच, सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल एग्जाम की समय सीमा बढ़ा दी है। जिन स्कूलों ने अभी तक एग्जाम नहीं आयोजित किए हैं, वे 31 मार्च तक ऐसा कर सकते हैं। स्कूलों को 2023-24 एकेडमिक सेशन के लिए प्रैक्टिककल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और इंटरनल असेंसमेंट के नंबर अपलोड करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है।
Latest Education News