A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CBSE 10th Class Result Update: सीबीएसई ने घोषित किया 10वीं कक्षा का परिणाम, 99.04 फीसदी छात्र पास

CBSE 10th Class Result Update: सीबीएसई ने घोषित किया 10वीं कक्षा का परिणाम, 99.04 फीसदी छात्र पास

CBSE 10th Class Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CBSE 10th Class Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। CBSE बोर्ड 10वीं कक्षा के एग्जाम 20 लाख 97 हजार 128 छात्रों ने दिए थे, जिनमें से 20 लाख 76 हजार 997 स्टूडेंट्स पास हुए। सीबीएसई  की 10वीं कक्षा में 99.04 फीसदी छात्र पास हो गए। सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स त्रिवेंद्रम रीजन में पास हुए। यहां 10वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत 99.99 फीसदी रहा।

दिल्ली वेस्ट रीजन में 98.74 फीसदी, दिल्ली ईस्ट रीजन में 97.80 फीसदी जबकि नोएडा रीजन में 98.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास होने में सफल रहे। बेंगलुरु रीजन में 99.96 फीसदी स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा क्लियर की। CBSE के मुताबिक 12वीं की तरह 10वीं में भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा है, लड़कियों का पास परसेंटेज 99.28 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 98.89 प्रतिशत है। लड़कों के मुकाबले 0.35 प्रतिशत ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। 

बोर्ड की तरफ से आज सुबह ही परिणाम जारी किए जाने के लेकर मीडिया के साथ जानकारी शेयर की गई थी। आज सुबह CBSE की प्रवक्ता रमा शर्मा की तरफ से बताया गया था कि रिजल्ट दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा। आपको बता दें कि इस साल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से बोर्ड एग्जाम कैंसिल कर दिए गए थे। सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के छात्रों के परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किया जाएंगे।

शुक्रवार को घोषित किए गए थे 12वीं कक्षा के परिणाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को इस साल के 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए थे, जिसमें पहली बार सर्वाधिक 99.37 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इस बार भी लड़कियों ने 0.54 प्रतिशत के मामूली अंतर से लड़कों को पछाड़ दिया। कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए परीक्षा रद्द होने के बाद बोर्ड ने वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर परिणामों की घोषणा की थी। बोर्ड द्वारा गठित 13 सदस्यीय समिति के फैसले के मुताबिक 30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, छ:माही परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए गए हैं। 

Latest Education News

Live updates : CBSE 10th Class Results Live

  • 2:54 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर के कारण बोर्ड की परीक्षाएं इस साल रद्द कर दी गईं थी। परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जांएगे। नीति के अनुसार, प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर, जबकि 80 अंकों की गणना पूरे वर्ष विभिन्न परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर की गई।

  • 2:53 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘कंपार्टमेंट के लिए परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितम्बर के बीच आयोजित की जाएगी। तारीखों की घोषणा कुछ समय में की जाएगी।’’

  • 2:52 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    जवाहर नवोदय विद्यालयों में इस साल 99.99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में क्रमशः 96.03 और 95.88 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। निजी स्कूलों के पास प्रतिशत में पिछले साल की तुलना में छह प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।

  • 2:52 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

     विदेशों में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 99.92 फीसदी छात्र 10वीं में उत्तीर्ण रहे। केन्द्रीय विद्यालय और तिब्बती स्कूल प्रशासन के तहत आने वाले केन्द्रीय विद्यालयों ने पिछले साल क्रमश: 99.23 प्रतिशत और 93.67 प्रतिशत के मुकाबले इस साल 100 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

  • 2:52 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दिव्यांग एवं मानसिक रूप से अक्षम 53 छात्रों ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं और 224 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।

  • 2:51 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

     सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने का, ‘‘16,639 छात्रों के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं। इस साल ‘मेरिट लिस्ट’ की घोषणा नहीं की जाएगी।’’ कुल 17,636 छात्रों की ‘कम्पार्टमेंट’ आई है।

  • 12:43 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    16639 बच्चे ऐसे भी हैं जिनका रिजल्ट अभी प्रोसेस हो रहा है। 

  • 12:42 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    CBSE ने बताया है कि कुल छात्रों में 2.76 प्रतिशत यानि 57824 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, इसके अलावा 9.58 प्रतिशत यानि 200962 छात्र ऐसे हैं जिनको 90-95 प्रतिशत अंक मिले हैं। 

  • 12:41 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    CBSE के अनुसार सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंद्रम जोन का रहा है जहां पर 99.99 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, दूसरे नंबर पर 99.96 प्रतिशत के साथ बेंगलुरू, तीसरे पर 99.94 प्रतिशत के साथ चेन्नई, चौथे पर 99.92 प्रतिशत के साथ पुणे, और पांचवें पर 99.88 प्रतिशत के साथ अजमेर जोन है। 

     

  • 12:41 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    CBSE के मुताबिक 12वीं की तरह 10वीं में भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा है, लड़कियों का पास परसेंटेज 99.28 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 98.89 प्रतिशत है। लड़कों के मुकाबले 0.35 प्रतिशत ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं।

  • 12:35 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दिल्ली वेस्ट रीजन में 98.74 फीसदी, दिल्ली ईस्ट रीजन में 97.80 फीसदी जबकि नोएडा रीजन में 98.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास होने में सफल रहे। बेंगलुरु रीजन में 99.96 फीसदी स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा क्लियर की।

  • 12:33 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स त्रिवेंद्रम रीजन में पास हुए। यहां 10वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत 99.99 फीसदी रहा।

  • 12:32 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    CBSE बोर्ड 10वीं कक्षा के एग्जाम 20 लाख 97 हजार 128 छात्रों ने दिए थे, जिनमें से 20 लाख 76 हजार 997 स्टूडेंट्स पास हुए। सीबीएसई  की 10वीं कक्षा में 99.04 फीसदी छात्र पास हो गए।

  • 12:05 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    https://cbseresults.nic.in/ पर जाकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

  • 12:05 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    सीबीएसई ने घोषित किए 12वीं कक्षा के परिणाम

  • 10:52 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के छात्रों के परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किया जाएंगे।

  • 10:51 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से कैंसिल कर दिए गए थे बोर्ड एग्जाम।

  • 10:50 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    CBSE बोर्ड आज दोपहर 12 बजे रिजल्ट जारी करेगा।