A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CBSE 10th Class Result Date: आज नहीं तो कब घोषित होगा CBSE का 10वीं का रिजल्ट, जानिए बोर्ड का जवाब

CBSE 10th Class Result Date: आज नहीं तो कब घोषित होगा CBSE का 10वीं का रिजल्ट, जानिए बोर्ड का जवाब

CBSE ने पहले कहा था कि 20 जुलाई तक 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाएगा। आज कुछ रिपोर्ट भी आई थी कि बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है। लेकिन सोमवार को ही बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने इंडिया टीवी से कहा था कि 20 जुलाई को परिणाम घोषित नहीं होगा

<p>CBSE 10वीं परीक्षा के...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV CBSE 10वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार छात्र कर रहे हैं

CBSE 10th Class Result Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए नया अपडेट है। इंडिया टीवी ने 10वीं के रिजल्ट की तिथि को लेकर बोर्ड की प्रवक्ता से बात की है। इंडिया टीवी ने जब बोर्ड की प्रवक्ता रमा शर्मा से पूछा कि रिजल्ट आज यानि 20 जुलाई को नहीं आ रहा तो अगली तारीख क्या होगी, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगली तारीख अभी फाइनल नहीं की गई है, उन्होंने कहा कि जैसे ही बोर्ड रिजल्ट घोषित करने की तारीख तय करेगा, उसी के बाद जानकारी दी जाएगी। 

गौरतलब है कि CBSE ने पहले कहा था कि 20 जुलाई तक 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाएगा। आज कुछ रिपोर्ट भी आई थी कि बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है। लेकिन सोमवार को ही बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने इंडिया टीवी से कहा था कि 20 जुलाई को परिणाम घोषित नहीं होगा। 

10वीं के रिजल्ट की डेडलाइन टलने को लेकर बोर्ड की प्रवक्ता रमा शर्मा ने इंडिया टीवी को बताया कि इस बार रिजल्ट निकालने को लेकर असमान्य परिस्थितियां है, पहले कभी भी इस तरह से रिजल्ट नहीं निकाला गया था। उन्होंने कहा कि इस बार रिजल्ट के लिए स्कूलों को भी अलग से काम करना पड़ रहा है और इस वजह से बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर जो डेडलाइन तय की हुई थी, उसको टाला गया है। 

CBSE की तरफ से जब भी रिजल्ट घोषित होगा तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या फिर cbseresults.nic.in या results.gov.in पर उपलब्ध होगा। 

Latest Education News