CBSE 10th, 12th Results 2022: सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। रिजल्ट को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई के रिजल्ट में किसी तरह की देरी नहीं है। परीक्षाएं 15 जून को खत्म हुई हैं। उसके बाद कॉपियों की चेकिंग और रिजल्ट तैयार होने में 45 दिन का समय लगता है। इसके बाद रिजल्ट समय से जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री के बयान के बाद इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजल्ट जुलाई के आखिर तक जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदवार टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वह अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
How to check CBSE Class 10 Result 2022: कैसे चेक करें नतीजे
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: 'CBSE Result 2022' लिंक पर जाएं।
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरें और लॉग इन करें।
स्टेप 4: सीबीएसई रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।
इन तरीकों से भी चेक कर सकते हैं नतीजे
कई बार रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट क्रैश हो जाती है क्योंकि उस पर हैवी ट्रैफिक होता है। ऐसे में स्टूडेंट्स एसएमएस सेवाओं या मोबाइल एप्लीकेशन डिजीलॉकर या उमंग ऐप का इस्तेमाल करके नतीजे चेक कर सकते हैं।
डिजिलॉकर से कैसे चेक करें नतीजे
स्टेप 1: डिजिलॉकर ऐप पर या वेबसाइट digilocker.gov.in पर खोलें।
स्टेप 2: आधार कार्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन करें और लॉगइन करें।
स्टेप 3: 'Central Board Of Secondary Education' पर क्लिक करें।
स्टेप 4: CBSE 10th Result 2022 या CBSE 12th Result 2022 पास सर्टिफिकेट चुनें।
स्टेप 5: रिजल्ट खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं नतीजे
- cbse.gov.in
- cbse.nic.in
Latest Education News