A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स HBSE हरियाणा बोर्ड ने 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट किया जारी

HBSE हरियाणा बोर्ड ने 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट किया जारी

परीक्षा का परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षार्थी चेक कर सकते हैं।

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi Image Source : HARYANA SCHOOL BOARD  परीक्षा जुलाई में होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते यह 26 अक्टूबर एवं 27 अक्टूबर को कराई गई थी

BSEH 10th 12th Compartment results 2020: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ( BSEH या HBSE ) की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा जुलाई में होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते यह 26 अक्टूबर एवं 27 अक्टूबर को कराई गई थी। परीक्षा का परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षार्थी चेक कर सकते हैं।

शुक्रवार को बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि सेकंडरी की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम 32.97 प्रतिशत रहा है, वहीं सीनियर सेकंडरी की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम 47.89 फीसदी रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच/पुनर्मूल्यांकन के लिए निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार हरियाण बोर्ड 12वीं की मुख्य परीक्षा में 80.34 फीसदी स्टूडेंट्स और 10वीं की मुख्य परीक्षा में 64.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

Latest Education News