BSE Odisha 10th Result: ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) ने बुधवार को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें 90.55 प्रतिशत विद्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। ओडिशा के स्कूल एवं शिक्षा मंत्री एस.आर. दास ने कहा कि हाई स्कूल प्रमाणन (HSC) परीक्षा में 8,925 स्कूलों के कुल 5,26,818 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस बार परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की गयी थी। दास ने कहा, ‘‘हालांकि पिछले साल परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों विद्यार्थियों का प्रतिशत 97 था। परीक्षा का परिणाम कक्षा नौ के प्रदर्शन के मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया था। इस वर्ष विद्यार्थियों ने जिस तरह से अंक अर्जित किए हैं वह सराहनीय है।’’ उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में 92.37 प्रतिशत छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है जबकि 88.77 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है।
इतने विद्यार्थी हुए पास
ओड़िसा बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में कुल 5,26,818 स्टूडेंट शामिल हुए। इस परीक्षा में 5,17,847 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और 8699 अनुत्तीर्ण रहें। असफल होने वाले विद्यार्थी कंपार्टमेंट का परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। ओड़िसा बोर्ड जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करेगा। इस साल ओड़िसा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। परीक्षा देने वाली लड़कियों में 92.37% ने परीक्षा पास कर ली है।
ऐसे देखें रिजल्ट
स्टेप 1: BSE Odisha की ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.nic.in और bseodisha.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब होम पेज पर उपलब्ध BSE Odisha Matric Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब स्टूडेंट अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालें और लॉगइन करें।
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगा होगा।
स्टेप 5: छात्र अपना रिजल्ट चेक करें और उस पेज को डाउनलोड करें।
स्टेप 6: लास्ट में छात्र-छात्राएं भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
बीजद के विधायक भी हुए पास
फूलबनी सीट से सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक अंगदा कन्हार ने भी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की। कन्हार (58) ने 72 प्रतिशत अंक हासिल किए।
Latest Education News