BPSC TRE Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग ने कक्षा 11-12 हिंदी विषय के लिए बीपीएससी टीआरई परिणाम 2023 घोषित कर दिया है। नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे सभी बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।
525 अभ्यर्थी ही सफल हुए
आज सिर्फ 11वीं एवं 12वीं (उच्चतर माध्यमिक) शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी किए गए हैं। सबसे पहले अभी हिंदी विषय का रिजल्ट जारी किया गया है। इसके बाद माध्यमिक शिक्षक और सबसे आखिर में प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जायेगा। हिंदी विषय में कुल 525 अभ्यर्थी ही सफल हुए हैं जबकि 3000 से अधिक पद के लिए बहाली निकली थी। उच्च माध्यमिक के 57602, माध्यमिक के 32916 तथा प्राथमिक के 79943 पदों पर नियुक्ति होनी है। छह लाख अभ्यर्थियों ने बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लिया था।
बता दें कि स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 अगस्त से 26 अगस्त तक दो पालियों सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स या डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।
कैसे करें चेक
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके परिणाम देख सकते हैं।
- सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी टीआरई रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- फिर एक नया पीडीएफ पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।
- आखिरी में पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
डायरेक्ट लिंक सें करें चेक
ये भी पढ़ें: Same Sex Marriage कितने देशों में लीगल है
Latest Education News