A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स BPSC TRE 3.0 Result: बिहार टीआरई तीसरे चरण के कक्षा नौवीं-दसवीं का रिजल्ट जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

BPSC TRE 3.0 Result: बिहार टीआरई तीसरे चरण के कक्षा नौवीं-दसवीं का रिजल्ट जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

बिहार टीआरई 3.0 नौवीं-दसवीं का रिजल्ट जारी- India TV Hindi Image Source : FILE बिहार टीआरई 3.0 नौवीं-दसवीं का रिजल्ट जारी

BPSC TRE 3.0 Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कक्षा 9 और 10 के लिए आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के (BPSC TRE 3.0 Result 2024) परिणाम जारी कर दिए हैं। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक BPSC वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग याना बीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर विषयवार सिलेक्टेड कैंडिडिट्स के रोल नंबर की लिस्ट जारी की है। उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं। 

BPSC TRE 3.0 Result: कैसे करें चेक 

नीचे दिए गए चरणों का पालन करके उम्मीदवार अपने नतीजों को देख सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अपने विषय के परिणाम लिंक पर जाएं।
  • इतना करते ही एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। 
  • अब उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करें। 
  • आखिरी में डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट ले लें। 

परिणाम देखने के लिए डायरेक्ट लिंक 

बिहार लोक सेवा आयोग  के अनुसार, अंग्रेजी में 2961, हिन्दी में 2082, उर्दू में 807, बांग्ला में 30, संस्कृत में 968, पर्शियन में 14, अरबी में 14 विज्ञान में 3423, गणित में 2408, सामाजिक विज्ञान 2015, डांस 34, शारीरिक शिक्षा में 50, ललित कला में 38, मैथिली में 50, संगीत में 357 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की। बता दें कि कक्षा 9 और 10 के लिए BPSC TRE 3.0 परीक्षा 2024 विभिन्न विषयों के लिए 21 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई थी। नतीजों से पहले, आयोग ने कक्षा 1 से 12 के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी की थी। सभी प्रश्नपत्र सेटों के लिए उत्तर कुंजी पीडीएफ प्रारूप में ऑनलाइन प्रकाशित की गई थी। 

ये भी पढ़ें- भारत के किस राज्य में नहीं चलती ट्रेन?
CRPF में एक कांस्टेबल को कितनी मिलती है सैलरी?

 

 

Latest Education News