बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत विभिन्न सेवाओं का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में उज्जवल कुमार उपकार ने टॉप किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर सर्वेंश कुमार और तीसरे स्थान पर शिवम तिवारी हैं। टॉप 10 अभ्यर्थियों में जगह बनाने वाले क्रांति कुमारी एक मात्र महिला हैं।
ये हैं टॉप 10 उम्मीदवारों के नाम
- उज्जवल कुमार उपकार
- सर्वेश कुमार
- शिवम तिवारी
- पवन कुमार
- विनीत आनंद
- क्रांति कुमारी
- संदीप कुमार सिंह
- रंजन सिंह
- चंदन कुमार
- नीरज कुमार
5 पद रह गए खाली
आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि बीपीएससी रिजल्ट एकीकृत 69वीं प्रतियोगिता परीक्षा में 5 पदों पर उम्मीदवार नहीं मिले। शेष सभी 470 पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन हो गया है। 4 अलग-अलग पदों के लिए इंटरव्यू में 1295 उम्मीदवारों का बुलाया गया था, इसमें से 1252 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
किस कैटेगरी से टॉपर
टॉप 10 में इस बार पहला स्थान पाने वाले बीसी कैटेगरी के उम्मीदवार हैं। साथ ही इसमें ईबीसी, ओबीसी और ईडब्लूएस के उम्मीदवारों ने भी जगह बनाई है। फाइनल रूप के 470 उम्मीदवारों की सफलता मिली है। जबकि इंटरव्यू में 972 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए 10 का सेलेक्शन किया गया है। इसके लिए इंटरव्यू में कुल 26 उम्मीदवार शामिल हुए थे। वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष 100 खाली पदों के लिए 98 उम्मीदवार पास हुए हैं, जबकि दो पद खाली रह गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक के 3 खाली पदों पर एक उम्मीदवार का चयन हुआ है। जानकारी दे दें कि परीक्षा 475 खाली पदों के लिए हुए थी, जिसमें 5 उम्मीदवार नहीं मिल सके। इसकी लिखित परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित हुए थी।
ये भी पढ़ें:
इस राज्य के आयोग ने निकाली बंपर वैकेंसी, 1.67 लाख तक मिलेगी सैलरी
UP के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, 4500 युवाओं को इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नौकरी
Latest Education News