BPSC 68वीं प्रारंभिक परीक्षा की फाइनल Answer Key जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
BPSC 68वीं प्रारंभिक परीक्षा की फाइनल Answer Key जारी हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
BPSC 68वीं प्रारंभिक परीक्षा की फाइनल Answer Key जारी कर दी गई है। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे अपना स्कोर चेक कर लें। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा या BPSC 68वीं CCE प्रारंभिक, 2023 की फाइनल Answer Key जारी कर दी है। उम्मीदवार सामान्य अध्ययन की Answer Key आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा की प्रोविजनल Answer Key 18 फरवरी को जारी की गई थी और उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। ऐसे में उम्मीदवार वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से बीपीएससी GS फाइनल Answer Key 2023 डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि बीपीएससी ने 68वें प्रीलिम्स का आयोजन 12 फरवरी को किया था।
रिमार्क के साथ जारी हुआ फाइनल आंसर-की
बीपीएससी ने कहा कि 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के अंतर्गत सामान्य अध्ययन विषय की प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला A, B, C और D से सभी प्रश्नों के आर्दश उत्तर यानि फाइनल आंसर-की जारी कर दिए गए हैं। आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल Answer Key तैयार की गई है। प्रोविजनल Answer Key में, जिन प्रश्नों पर कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई थी, उन्हें अब अंतिम माना जाएगा और किसी भी नई आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, इसने कहा, जिन सवालों पर आपत्तियां प्राप्त हुईं, उनका विश्लेषण किया गया और सही उत्तरों की पहचान की गई। इन पर कोई नई आपत्ति नहीं मानी जाएगी।
7 मार्च तक दर्ज कराएं आपत्ति
पहले की ही तरह, बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी किए गए Final Answer Key के लिए उम्मीदवारों के लिए उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया है। जिन उम्मीदवारों को बीपीएससी द्वारा जारी किए फाइनल आंसर-की पर कोई आपत्ति है या फाइनल Answer Key से खुश नहीं हैं और नए साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं, वे आपत्तियाँ प्रस्तुत कर सकते हैं। वे इसे 7 मार्च तक ईमेल के जरिए जमा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-
जल्दी करें! CMAT के रजिस्ट्रेशन कल हो रहे खत्म, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
महाराष्ट्र में 12वीं के पेपर हुए लीक, साइंस स्ट्रीम की हो रही थी परीक्षा