A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स BPSC 67th Result: बीपीएससी 67वीं परीक्षा के फाइनल परिणाम जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

BPSC 67th Result: बीपीएससी 67वीं परीक्षा के फाइनल परिणाम जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

BPSC 67th Result: बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी ) ने आज यानी 28 अक्टूबर 2023 को बीपीएससी 67वें अंतिम परिणाम 2023 को घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

BPSC 67th फाइनल परिणाम जारी - India TV Hindi Image Source : FILE BPSC 67th फाइनल परिणाम जारी

BPSC 67th Result: बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी ) ने आज यानी 28 अक्टूबर 2023 को बीपीएससी 67वें अंतिम परिणाम 2023 को घोषित कर दिया है। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सभी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। 

बता दें कि कुल 2104 उम्मीदवारों में से 2075 उम्मीदवार साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित हुए थे जो 9 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित किया गया था। इस वर्ष अंतिम परीक्षा के लिए कुल कटऑफ यूआर और ईडब्ल्यूएस के लिए 553, यूआर और ईडब्ल्यूएस (महिला) के लिए 535 रही। वे सभी उम्मीदवार जो साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके परिणाम की जांच कर सकते हैं।

बीपीएससी 67वीं अंतिम परिणाम 2023 को कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी 67वें फाइनल रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार रोल नंबर और नाम देख सकते हैं।
  • पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

बीपीएससी 67वें अंतिम परिणाम 2023 की जांच करने के लिए सीधा लिंक

ये भी पढ़ें: एक ऐसा देश, जहां सिर्फ मुस्लिमों को ही मिलती है नागरिकता
AIIMS में निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी 
 

 

 

Latest Education News