A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स BPSC 67वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट होने वाला है जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

BPSC 67वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट होने वाला है जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

BPSC 67वीं प्रीलिम्स के पेपर दिए बच्चों के लिए खुशखबरी। BPSC 67वीं प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। इस लेकर उम्मीद जताई गई है। BPSC 67वीं प्रीलिम्स से जुड़ी कट ऑफ या अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें।

BPSC 67वीं प्रीलिम्स का जारी होगा रिजल्ट- India TV Hindi Image Source : BPSC RESULT BPSC 67वीं प्रीलिम्स का जारी होगा रिजल्ट

BPSC 67वीं प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट कुछ ही दिनों में जारी कर दिया जाएगा। एग्जाम रिजल्ट जारी होने पर उम्मीदवार इसे ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि BPSC 67वीं पीटी रिजल्ट अगले हफ्ते जारी होगा जाएगा। एग्जाम के बाद बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद की ओर से बताया गया था कि 15 नवंबर तक PT का रिजल्ट घोषित हो जाएगा। बता दें कि 29 सितंबर को हुए इस एग्जाम में करीब 70 फीसदी उम्मीदवारों ने भाग लिया था। प्रीलिम्स में पास उम्मीदवार के लिए दिसंबर में मेन एग्जाम का आयोजन होगा।

कितनी जा सकती है कटऑफ

खबरों के मुताबिक, जानकारों का मानना है कि जनरल का कटऑफ 103-106, OBC का कटऑफ 101-103, SC का 93-95, ST का 95-98, महिला का कटऑफ 95-98 और EWS का कटऑफ 100-102 तक जाने की प्रबल संभावना है।

जल्द आएगा BPSC 68वीं का नोटिफिकेशन

BPSC 68वीं संयुक्त परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी में है। यानी बस कुछ दिनों में 68वीं सिविल सर्विसेज नोटिफिकेशन आ सकता है। BPSC 68वीं पीटी में 150 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें 50 सवाल ज्यादा कठिन होंगे। 50 कठिन प्रश्न 2-2 नंबर के होंगे। अन्य 100 प्रश्न 100 नंबर के होंगे। बता दें कि सेक्शन वाइज कठिन प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल पेपर 200 अंकों का होगा। इन कठिन प्रश्नों की पहचान के लिए अलग से कुछ चिन्ह दिया जाएगा। इसका अगर गलत उत्तर दिया तो नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

Latest Education News