A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स बिहार एसटीईटी 2023 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें डिटेल

बिहार एसटीईटी 2023 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें डिटेल

बिहार एसटीईटी 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar STET 2023 result- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Bihar STET 2023 result

Bihar STET 2023 result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज, 3 अक्टूबर को अपनी वेबसाइट पर बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार एसटीईटी 2023 रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर उपलब्ध है। उम्मीदवार दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे बिहार एसटीईटी 2023 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

Click here for the direct link

बता दें कि बोर्ड प्रमुख ने रिजल्ट जारी करते वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एसटीईटी परीक्षा अब साल में दो बार आयोजित की जाएगी और अगली परीक्षा की तारीखें जल्द ही जारी की जाएंगी।

Image Source : INDIA TVकैटेगरीवाइज रिजल्ट

अन्य जानकारी

बता दें कि बोर्ड ने 4 सितंबर और 15 सितंबर को बिहार एसटीईटी 2023 परीक्षा आयोजित की थी। इसके बाद 18 सितंबर को गणित के पेपर की दोबारा परीक्षा आयोजित की थी। आंसर-की 19 सितंबर को जारी की गई थी। जिस पर उम्मीदवारों को 20 सितंबर तक आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बार बीएसईबी एसटीईटी परीक्षा में 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। आज इसका रिजल्ट आ गया है, उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके बीएसईबी सेट परिणाम 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे देखें रिजल्ट

सबसे पहले bsebstet.com पर जाएं और रिजल्ट लिंक खोलें।
फिर अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
अंत में रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें:

NEET में कितने नंबर आने पर मिलते हैं सरकारी कॉलेज?

 

Latest Education News