Bihar Board Result: बिहार बोर्ड की तरफ से आज 12वीं के नतीजों को घोषित कर दिया गया है। इस साल के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। ऐसी ही फारबिसगंज के सहवाजपुर में अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई कर रही काजल कुमारी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में आर्ट स्ट्रीम में पूरे बिहार में छठा स्थान प्राप्त किया है। छात्रा के पिता हरियाणा की एक फैक्ट्री मजदूरी करते हैं। छात्रा की इस सफलता पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। काजल की सफलता पर रिश्तेदार ही नहीं पूरे गांव के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं।
इनका कहना है कि ग्रामीण परिवेश में रहकर भी बेहतर पढ़ाई की जा सकती है उसी का नमूना है काजल कुमारी, जिसने इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में अररिया जिला ही नहीं बल्कि बिहार में भी छठा स्थान प्राप्त किया है। इस कामयाबी पर पूरे परिवार के लोग उसे मिठाई खिलाने में लगे हैं। काजल ने बाताया कि उसकी कामयाबी में पूरे परिवार का सहयोग मिला है।
पिता करते हैं मजदूरी
काजल कुमारी ने बताया कि उसके पिता हरियाणा की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। मां भी पिता के साथ हरियाणा में ही रहती है। काजल ने बताया कि मेरी पूरी पढ़ाई सहवाजपुर गांव में ही नाना के घर से हुई है। मेरी कामयाबी में पूरे परिवार का सहयोग मिला है। इसके साथ मैं जहां कोचिंग पढ़ती हूं वहां के शिक्षकों का भी भरपूर सहयोग मिला है। इसके लिए मैं सबको धन्यवाद देती हूं। काजल ने बताया कि वो यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है और आगे चलकर डीएम बनना चाहती हैं।
Reported By- अरुण कुमार
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि IIT इंजीनियर की कितनी होती है सैलरी? जानें यहां पूरी डिटेल
Latest Education News